बस चालकों के पास डीएल मिले न ही अन्य कागजात

संवादसूत्र, बेलहरा (बाराबंकी): एसडीएम व सीओ ने शनिवार को फतेहपुर कस्बे में परिवहन निगम की अनुबंधित बसों व टैक्सी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बसों के कई चालकों के पास न तो डीएल मिला और न ही वाहन संबंधी कोई कागजात। इस पर एसडीएम ने एआरएम से दूरभाष से वार्ता कर ऐसे वाहन चालकों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं कस्बा फतेहपुर में स्थित बस स्टाप व रेलवे क्रासिंग के पास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों निर्देशित किया गया।


दरअसल 19 नवंबर को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबाकुटी के पास बस और बोलेरो में हुई भिड़ंत में चार की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी घटना के दृष्टिगत एसडीएम पंकज सिंह व सीओ अरविन्द कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ टैक्सी स्टैंड व बस स्टाप पर मौजूद बसों का निरीक्षण किया। दो बसों के निरीक्षण में सवारियां क्षमता से अधिक भरी मिलीं। बस में रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा था। बस चालक के पास न तो ड्राइ¨वग लाइसेंस मिला और न ही वाहन संबंधी कोई कागज मिला। एसडीएम ने दूरभाष से प्रभारी एआरएम नीरज सक्सेना से वार्ता कर कार्रवाई के निर्देश दिए।


टैक्सी स्टैंड के निरीक्षण में एक टाटा मैजिक में अत्यधिक सवारियां भरी होने के कारण उसे सीज कर दिया गया। स्टैंड संचालक को हिदायत दी कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बस स्टाप व रेलवे क्रासिंग के पास गुमटी दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए।



 


फतेहपुर बस स्टॉप का निरीक्षण करते एसडीएम पंकज कुमार सिंह



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र