बाराबंकी : लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के पास मंगलवार रात करीब एक बजे बोलेरो और बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए, इसमें एक नवजात भी शामिल है। सभी घायल और मृतक सीतापुर जिले के निवासी हैं। मौत का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
सीतापुर के थानगांव क्षेत्र के नई बस्ती गौलोक कोंडर निवासी रामकुमार की पत्नी गुड्डी लखनऊ के गुड़ंबा थाना क्षेत्र स्थित नवसरी अस्पताल में भर्ती थी। यहां उसे 13 नवंबर की रात पुत्र पैदा हुआ था। मंगलवार देर रात अस्पताल से छुट्टी के बाद रामकुमार अपनी पत्नी और नवजात बच्चे सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से घर लौट रहा था। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के पास रामकुमार जिस बोलेरो से जा रहा था, वह सामने से आ रही तेज रफ्तार बस में जा टकराई। हादसे के दौरान रामकुमार, उसकी पत्नी गुड्डी, नवजात (8 दिन), सास कमला (50), ससुर हरिद्वारी (52), राम भूखन पुत्र मुरली (30), कमलेश पुत्र पैकरमा, रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहन मजरे बसंतापुर निवासी अनीता (3) पुत्री सोने लाल, कौशल किशोर पांडेय पुत्र सोहनलाल, मुन्नी पांडेय पत्नी कौशल किशोर (आशा बहु), रमेश पुत्र फत्तू (40) और मैना उर्फ सोनापती पत्नी सोनेलाल बोलेरो में सवार थे।
मृतकों के नाम : मृतकों में बोलेरो चालक रमेश, मैना उर्फ सोनापती, राम भूखन व आशा बहू मुन्नी पांडेय पत्नी कौशल शामिल हैं। मौके पर दो की मौत हो गई, पुलिस ने नवजात सहित आठ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रमेश की मौत हो गई। सीतापुर महमूदाबाद सीएचसी में मैना ने दम तोड़ा। जिला अस्पताल से शेष छह लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
बस सवार गायब : एएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बस महमूदाबाद की ओर से आ रही थी। इसमें सत्संग करने वाले श्रद्धालु महाराजगंज जा रहे थे। हादसे में बस चालक को चोट तो लगी है, लेकिन कोई मौके पर नहीं मिला है। चालक घटनास्थल से फरार है। उसका फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है। एआरटीओ डॉ. सर्वेश रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया और बताया कि दोनों वाहनों के दस्तावेज ठीक हैं। दुर्घटना के बाद की कार्रवाई की जा रही है।
बड्डूपुर क्षेत्र के बाबाकुटी के निकट दुर्घटनाग्रस्त बस और बोलेरो ' जागरण
रात दो बजे परिवारजन को मिली यह सूचना, मृतका आशा बहू करा रही थी प्रसूता का उपचार, सभी घायल व मृतक सीतापुर के निवासी