25 फीसद बिना लाइसेंस चला रहे वाहन

बाराबंकी : यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान भी वाहन चालकों को सीख देने में बेअसर रहे हैं। इसकी बानगी जिले में खासी संख्या में वाहन चालकों का बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस (डीएल) होना दे रहा है। वैसे तो हर वाहन चलाने वाले के पास डीएल होना जरूरी है, लेकिन यहां कुल पंजीकृत वाहनों के सापेक्ष 25 फीसद लोग बिना डीएल हैं। परिवहन विभाग की ओर से नए नियम लागू होने और जुर्माना राशि ज्यादा होने के चलते अब डीएल बनवाने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) के बाहर न सिर्फ लंबी कतारें लग रही हैं बल्कि तीन-तीन की वेटिंग भी चल रही है। ऐसे में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य नियमों की बात करना भी बेमानी होगा। जिले में तीन लाख 21 हजार पंजीकृत वाहनों के सापेक्ष महज दो लाख 54 हजार 300 लाइसेंस धारक हैं। इनमें दोपहिया, चार पहिया और कार्मिशयल लाइसेंस धारक भी शामिल हैं। कुल वाहनों की संख्या से ही 66 हजार 700 लाइसेंस धारक कम हैं। ऐसा तब है परिवहन विभाग प्रतिमाह औसतन 200 लोगों पर बिना लाइसेंस पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है।


लाइसेंस के लिए काट रहे चक्कर : हैदरगढ़ के बीजापुर गांव निवासी विरेंद्र कुमार बुधवार को अपना लाइसेंस बनवाने एआरटीओ कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि तीन माह बाद की डेट मिली है। ऑनलाइन से सुविधा तो मिली, लेकिन देर बहुत लग रही है। सतरिख थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद जुबेर ने बताया कि अभी तक वह बिना लाइसेंस के ही वाहन चला रहे थे। सख्ती बढ़ने के बाद लाइसेंस बनवा रहे हैं।



एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए लगी भीड़ ' जागरण


सख्ती के बाद एआरटीओ में ड्राइ¨वग लाइसेंस बनवाने को लग रही भीड़


बिना लाइसेंस के अपना वाहन चलाते पाए जाने पर पांच हजार रुपये का और दूसरे का वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर ढाई हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। बिना डीएल वाहन चलाने वालों पर सख्ती के चलते अब इसको लेकर जागरूक हुए हैं।


पंकज सिंह, एआरटीओ, प्रशासन


फैक्ट फाइल


पंजीकृत वाहन 3,21,000


कुल वयस्क 22, 31,146


लाइसेंस धारक 2,54,300


2019 में हुए चालान 2997


2018 में अब तक हुए चालान 1850


प्रतिदिन लर्निंग लाइसेंस 120


प्रतिदिन परमानेंट लाइसेंस 65


जिले में बालिग लोग 22 लाख



Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र