सड़क हादसे में दो की गई जान

सू, दरियाबाद (बाराबंकी) : दरियाबाद-भिटरिया मार्ग पर शोभापुर गांव के पास बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे घायल एक की मौके पर मौत हो गए। दूसरे घायल को सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित किया। मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त होने व मृतकों के पास कोई भी कागजात न मिलने से मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।


भिटरिया की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक दरियाबाद की तरफ जा रहे थे। गोकुला पुल पार ही किया था कि अज्ञात वाहन रौंदते हुए फरार हो गया।बाइक सवार एक युवक का सिर फट गया। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। एकत्र हुए राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर भेजवाया। यहां पर चिकित्सक डॉ मनोज आर्या ने मृत घोषित किया। मौके पर दम तोड़ने वाले युवक के हाथ पर राजू लिखा पुलिस ने पाया है। दोनों के पास से कोई कागजात नहीं मिला। साथ ही दोनों लोगों के मोबाइल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक नंबर यूपी 41 एस 0795 का पता लगाया गया। लेकिन शिनाख्त नहीं हुई।


प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाथ पर राजू लिखा मिला है। एक सिम भी मिला है। इससे शिनाख्त का प्रयास जारी है।



अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा