पटाखे से लगी आग घर-गृहस्थी जली

जागरण टीम, बाराबंकी : दीपावली पर पटाखों की चिंगारी से कई जगहों पर आग लग गई। इसमें गृहस्थी सहित लाखों का सामान जल गया। दो लोग मामूली तौर पर झुलस भी गए। आग दरियाबाद, फतेहपुर और सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में लगी।


दरियाबाद : दरियाबाद थाना क्षेत्र के राम चबूतरा मोहल्ला स्थित शांति देवी पत्नी हरिराम के घर देर रात आग लग गई। आग पटाखे की चिंगारी से बताई जा रही है। आग की लपटें देख महिला ने शोर मचा दिया। मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए। आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया। आग से घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया।


फतेहपुर : सीतापुर के थाना महमूदाबाद के ग्राम पैंतेपुर निवासी रमन जैन की दवा की थोक दुकान कस्बा में पटेल चौराहा पर स्थित है। बताया जाता है कि रविवार की शाम दुकान बंद करके रमन व अन्य कर्मचारी अपने घर चले गए थे। कुछ देर बाद दुकान के भीतर से तेजी से धुआं निकलने लगा। आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।



 


भगौली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में लगी आग से जली पड़ी दवाईयां ' जागरण


हाथ में दगा पटाखा


 


सिरौलीगौसपुर : पटाखा दगाने के दौरान युवक का हाथ फट गया। कोतवाली बदोसराय कस्बे के रहने वाले विकास गुप्ता दीपावली की शाम पटाखा छुड़ा रहे थे। इसी बीच एक पटाखा उनके हाथ में ही दग गया। इससे उनका हाथ फट गया, उन्हें लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र