कैकेई ने किया राम के राजतिलक का विरोध

संवादसूत्र, निंदूरा (बाराबंकी) : क्षेत्र के टिकैतगंज स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार को स्थानीय कलाकारों ने राम वनगमन का मंचन किया। भावपूर्ण मंचन देख दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे। इसकी शुरुआत अयोध्या नरेश दशरथ के राज दरबार से होती है, जहां राम के राजतिलक की तैयारियों चल रही है।


राजा दशरथ को सूचना मिलती है कि महारानी कैकेई नाराज होकर कोप भवन में चली गई हैं। दशरथ कारण जानने सीधे कोप भवन पहुंचते हैं और कैकेई से शुभ घड़ी में रूठने की वजह पूछते हैं।


कैकेई राम के राजतिलक का विरोध करती हैं। एक युद्ध के दौरान दिए हुए वचन की याद दिलाते हुए राजा दशरथ से भरत को राजगद्दी और राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगती हैं। यह सुन कर अयोध्या नरेश विकल हो उठते हैं। वह रानी को मनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन रानी की जिद आगे हार जाते हैं। जब वह राज दरबार में राम को वनवास की घोषणा करते हैं तो प्रजा विरोध पर उतर जाती है।


अगले दृश्य में भगवान राम, अनुज लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वन के लिए प्रस्थान करते हैं। इसमें राम की भूमिका-आशीष बाजपेई, लक्ष्मण की अंश शुक्ला, दशरथ की रमाकांत बाजपेई, सुमंत की अजित द्विवेदी ने निभाई। मनीष गुप्ता, बाबू मौर्या, लवी गुप्ता, अनूप गुप्ता, निखिल बाजपेई, रमेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र