संवादसूत्र, सूरतगंज (बाराबंकी) : यम द्वितीया पर हेतमापुर में लगने वाला तीन दिवसीय मेला सोमवार से शुरू हो गया। इसका सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और विधायक शरद अवस्थी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर एकनामी पंथ के प्रवर्तक बाबा नारायणदास के दरबार में माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की।
एकनामी पंथ के प्रवर्तक और लोगों को सच्चे मानव धर्म का संदेश देने वाले बाबा नारायण दास के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। यहां यम द्वितीया को समाधि पर लगने वाले विशाल मेले में चार से पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाने आते हैं। मान्यता है कि समाधि पर माथा टेकने वालों की बाबा हर मुराद पूरी करते हैं। इसी आस्था के चलते लखनऊ, बहराइच, सीतापुर सहित कई जिलों के श्रद्धालुओं का रैला मेले में उमड़ पड़ा। गोवर्धन पूजा से शुरू हुए मेले का शुभारंभ करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि संत महात्माओं के आदर्श हमे सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनके साथ सासंद उपेंद्र रावत, क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर आनंद वर्धन, सीओ फतेहपुर अर¨वद वर्मा, मंदिर के महंत उदित नरायण, तहसीलदार राहुल सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।