दुष्कर्म के विरोध पर की थी बालिका की हत्या

संवादसूत्र, बाराबंकी : 12 वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित मूल रूप से बहराइच जिले का रहने वाला है। आरोपित ने दुष्कर्म का विरोध करने पर बालिका का मुंह दबा दिया था, जिससे उसकी दम घुटकर मौत हो गई थी। न्यायालय में पेश किए गए आरोपित को जेल रवाना किया गया है।


देवा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की पुत्री 25 अक्टूबर की शाम अचानक लापता हो गई थी, जिसका शव दूसरे दिन घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक खाली स्थान पर खड़ी बसों के बीच पड़ा मिला था। परिवारजन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था। 28 अक्टूबर का एसओ देवा पीके सिंह ने मिली सूचना के आधार पर आरोपित रेहान पुत्र मुन्ना कबाड़ी निवासी कोडास पारा थाना फकरपुर, जिला बहराइच को चकहार शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रेहान वर्तमान समय में देवा थाना क्षेत्र के ही ग्राम अल्लीपुर में रह रहा था। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपित बालिका को दुष्कर्म की नीयत से ही ले गया था, लेकिन बालिका के चिल्लाने और विरोध करने पर आरोपित ने उसका मुंह दबा दिया जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी।