बेलहरा: कस्बे में विगत वर्ष दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए उपद्रव को देखते हुए प्रशासन काफी सतर्क है।शांतिपूर्ण विसर्जन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई लोगों को पाबंद करने के साथ कई बैठकें कर चुका है।इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम पंकज सिंह व सीओ अरविंद वर्मा ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फलैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर लच्छीपुर, सौरंगा,बाबासाहब चौराहा,भटूवामऊ ,सुर्जनपुर आदि जगहों से निकाला गया।फ़्लैग मार्च के दौरान लोगों से दुर्गा विसर्जन शांति पूर्वक करने की अपील की गई।फ़्लैग मार्च में चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह,सिपाही अंकित ,सुनील चौधरी आदि शामिल रहे।
दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए उपद्रव को देखते हुए प्रशासन काफी सतर्क