बकाए के लिए सरेराह बिहार के आढ़ती का अपहरण

ट्रक चालक की सूचना पर सभी आरोपित पकड़े गए


संसू, बाराबंकी : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कार सवार पांच लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका और उस पर सवार बिहार के आलू व्यापारी को अपने वाहन में बैठाकर चले गए। पुलिस ने आरोपितों को कार सहित पकड़कर पूछताछ की तो बकाए के 18 लाख रुपये के लिए व्यापारी को पकड़ने का मामला सामने आया।


सफदरगंज थाना क्षेत्र रसौली के निकट गुरुवार सुबह करीब सात बजे अयोध्या की ओर से आ रहे ट्रक का स्कार्पियो सवार कुछ लोग पीछाकर रुकने का इशारा कर रहे थे। ट्रक चालक विनोद निवासी इंदेमऊ थाना बीकापुर जिला उन्नाव ने बताया कि उसके अलावा ट्रक में खलासी अरुण और बिहार के बेतिया जिला अंतर्गत चौतरवां निवासी आलू के आढ़ती विकास भी सवार थे। विकास काम से कानपुर के लिए आ रहे थे। एक बंद ढाबे पर ट्रक को रोकते ही स्कार्पियो सवार लोगों ने विकास को जबरन अपने वाहन बिठा लिया और वापस लौट गए। चालक विनोद ने विकास के अपहरण की सूचना पुलिस को 100 नंबर पर दे दी। स्कार्पियो सवार को पकड़कर अपहृत विकास सहित सबको थाने ले जाया गया। यहां विकास को जबरन अपनी कार में ले जाने वाले ने अपना नाम मेराज निवासी जरसां थाना फतेहपुर बताया। मेराज ने बताया कि वह भी आलू का कारोबार करते हैं। छह माह पूर्व चौतरवां 18 लाख कीमत का आलू विकास को भेजा था। तब से वह लगातार भुगतान के लिए आनाकानी कर रहा है। रुपये मांगने पर धमकी दे रहा था। सीओ सदर राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दे रहा है। मामला रुपये के लेनेदेन का है। आरोपितों को हिरासत में रखा गया है और वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।


अल्टीनेटर चोरी : संसू, सूरतगंज : रामनगर थाना क्षेत्र के अमराईगांव भुंड के गोआश्रय से गुरुवार रात चोर एल्टीनेटर व कटीलातार खोल ले गए। सुबह जब मजदूर गोआश्रय पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। इंस्पेक्टर केके मिश्र ने गोआश्रय में चोरी की जानकारी न होना बताया।


Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र