संवादसूत्र, सूरतगंज : स्कूल से अपने छोटे भाई के साथ घर को निकली किशोरी का एक युवक ने अपहरण कर लिया। सूचना पर एएसपी और सीओ भी जांच पड़ताल करने पहुंचे। वहीं पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ढकवा निवासी बच्चालाल की पुत्री नेहा (15) हाईस्कूल की छात्र है और पुत्र ¨प्रशू (10) कक्षा छह का छात्र है। वह दोनों सूरतगंज कस्बा स्थित जागृति इंटर कालेज में पढ़ते हैं। मंगलवार को दोनों स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, पर वापस नहीं पहुंचे। देर शाम तक न आने पर पिता ने तलाश शुरू की और थाने में तहरीर देकर अज्ञात पर अपहरण करने की आशंका जताई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम और क्षेत्रधिकारी अर¨वद कुमार वर्मा भी वहां पहुंचे और परिवारजन के बयान दर्ज किए। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि दोनों को स्कूल से वापसी के बाद टेंपो में किसी युवक के साथ देखा गया है। क्षेत्रधिकारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कुछ अहम सुराग भी मिले है। जल्द ही दोनों को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।