संवादसूत्र, बाराबंकी : विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
असंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेसुब्बा मजरे खरिकाफूल निवासी सर्वेश अवस्थी की पत्नी मनीषा अवस्थी (24) की 30 अगस्त की रात संदिग्ध हालात में आग से झुलसकर मौत का शिकार हो गई थी। रविवार को थाने पहुंचे मनीषा के पिता गंगा प्रसाद शुक्ला ने मृतक पुत्री के पति सर्वेश व उनके रिश्तेदार भगौती प्रसाद, उमाशंकर सहित मोनी के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक असंदरा अक्षय कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर परकेस दर्ज कर लिया गया है।