बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के दिशा निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोकमणि त्रिपाठी को आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गाड़ी में हरियाणा से अवैध शराब लाने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के क्रम में लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर सुबह सात बजे राजस्थानी ढाबा से 100 मीटर लखनऊ की तरफ डी.सी.एम. वाहन संख्या- KA- 01 AA 9108 संदिग्ध खड़ी मिली। हमराही पुलिस की मदद से गाड़ी को चेक किया गया। तो गाड़ी में ऊपर की तरफ लकड़ी लदी थी तथा नीचे कैसिनो ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब की क्वाटर 235 पेटी बरामद हुई। 01 पेटी में लगभग 48 शीशी (180 ML) की हैं। चूंकि बरामद गाड़ी से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है। गाड़ी के पंजीकृत स्वामी के विरुद्ध Excise Act की धारा 60/63/72 में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। टीम गठित कर यथाशीघ्र वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।। मौके पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु बुलाया गया। इसके पूर्व दिसम्बर 2018, मार्च 2019, अप्रैल 2019, अगस्त 2019 में भी भारी मात्रा में अवैध रुप से ले जायी जा रही हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बरामदगी थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा की जा चुकी है तथा इनमें पकड़ी गयी समस्त गाड़ियों को धारा 72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा क्रमश: 02 लाख, 07 लाख, 15 लाख, 25 लाख रुपये में जब्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है।() () सुनील कुमार की खास रिपोर्ट
जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान