दो इंटर कॉलेजों की रद होगी मान्यता

संवादसूत्र, बाराबंकी : बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के बच्चों को अपने यहां दाखिला देने वाले दो इंटर कॉलेजों की मान्यता रद होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा ने मान्यता निरस्त किए जाने की नोटिस दी है।


उन्होंने बताया कि खलसा हाजीपुर स्थित तुफैल इंटर कॉलेज व लालदास कुटी गाजीपुर इंटर कॉलेज में पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान ऐसे छात्र-छात्रएं पंजीकृत पाए गए थे। जो बिना मान्यता वाले विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस संबंध में दोनों विद्यालयों से जवाब तलब किया गया था मगर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। ऐसे में मान्यता निरस्त करने की संस्तुति करते हुए नोटिस दी गई।