दारोगा की गर्भवती पत्नी की मौत

संवादसूत्र, बाराबंकी : कोठी थाने में तैनात परमिंदर की गर्भवती पत्नी ज्योति (31) की शुक्रवार की रात को अचानक तबीयत खराब हुई। मुंह व नाक से झाग निकलने लगा। जिला महिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मुंह व नाक से झाग निकलने को लेकर मामला संदेह के घेर में आ गया।


परमिंदर मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के ग्राम सिपुरा के मूल निवासी हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के कोठी डीह में मौजूदा समय रहते हैं। पत्नी ज्योति का नौवां महीना चल रहा था। 13 से 16 सितंबर के मध्य डिलीवरी की संभावित तिथि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बताई गई थी। महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. आभा आशुतोष का कहना है कि गर्भवती ज्योति को मृत अवस्था में लाया गया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में कोई आरोप नहीं लगाया गया है।