संवादसूत्र, बाराबंकी : बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने, जिले के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के सांसदों की दिल्ली में रेलवे बोर्ड की बैठक में उठाई। बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का मुद्दा दैनिक जागरण के 'नागरिकों का घोषणापत्र' में पहले स्थान पर है।
सांसद ने जिला मुख्यालय के बाराबंकी जंक्शन, हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन पर एनएसजी के मानक के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं देने की मांग की गई। अक्सर क्रासिंग बंद रहती है। रेलवे स्टेशनों पर उच्च श्रेणी का प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, एटीएम, दो वाटर वें¨डग मशीन, स्टेशन प्लेटफार्म, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरा, टच स्क्रीन इन्क्वायरी सिस्टम, शेल्टर टिनशेड की सुविधा बढ़ाने की बात कही। इस पर आश्वासन मिला है। इसके अलावा बाराबंकी जंक्शन से मल्हौर तक चार रेल लाइन का ट्रैक बनाए जाने का भी आश्वासन मिला है।
इन ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग : सांसद ने बाराबंकी स्टेशन पर 15053, 15054, और लखनऊ छपरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। इसी प्रकार हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर 12327, 12328, 12369, 12370, वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन नंबर 12337, 12338, 12331, 12332, दिल्ली के लिए ट्रेन नंबर 12391, 12392, 14007, 14008 14013, 14014 व 14015, 14016 और बांदीकुईं जाने वाली 14863, 14864 आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।