सड़क हादसों में बालक सहित चार घायल

संवादसूत्र, बाराबंकी: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में सीतापुर के तीन लोग घायल हो गए। इसमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।


दरियाबाद: थाने के मथुरानगर निवासी अमृतलाल का पांच वर्षीय पुत्र शुभम गुरुवार घर जा रहा था। पिकअप की टक्कर से सिर में गंभीर चोट आई। उधर, से गुजर रहे शशिराज, श्रीकांत वर्मा आदि ने बच्चे को सीएचसी मथुरानगर में भर्ती कराया। यहां पर अधीक्षक डॉ. कैलाश कुमार, डॉ बीएल वर्मा, फार्मासिस्ट अपूर्व चतुर्वेदी के साथ उपचार कर बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इससे परिवारजन का पता चला और उन्हें सूचित किया गया।


निंदूरा: गुरुवार दोपहर लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हाजीपुर के पास परिवहन निगम की बस-कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सीतापुर निवासी सलमान (38), फारुक (36) व आदिल (40) घायल हो गए। पीआरवी पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। यहां से सलमान को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।


Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र