संसू, टिकैतनगर (बाराबंकी) : शुक्रवार की देर रात टिकैतनगर में ग्रामीण और कोटेदार के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हुए हैं। तीन की हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया। तीन लोगों को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सनावा मजरे नया पुरवा में शुक्रवार की रात में कोटेदार मंगल व गांव के निवासी सर्वजीत के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ। आधे घंटे तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरवी को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक पीके झा के साथ पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। मारपीट में कोटेदार मंगल के पक्ष से राम लखन, रामबहादुर, सर्वेश, रामपाल व दूसरे पक्ष के सर्वजीत, केसरी, मङिाला चोटिल हुए हैं। सर्वजीत, राम बहादुर, सर्वेश को जिला अस्पताल भेजा गया है। कोटेदार मंगल का आरोप है कि सर्वजीत पांच हजार उधार लिए थे, मांगने पर भी नहीं दे रहा था। रात में जब उसके घर जाकर रुपये मांगा तो शराब के नशे में धुत होकर मारने पीटने लगा, जबकि सर्वजीत का आरोप है कि कोटेदार उनको चार माह से केरोसिन नहीं दे रहा था, उसके यहां तेल मांगने गया तो भगा दिया, विरोध करने पर मारने पीटने लगे। प्रभारी निरीक्षक पीके झा का कहना है कि मारपीट में घायलों को अस्पताल मेंभर्ती करा दिया गया है।
मारपीट में पांच घायल
संसू, देवा : थाना क्षेत्र के ग्राम माती में शनिवार सुबह अजमत हनीफ ने ठेला निकालने को लेकर घर के सामने बनी नाली पर लकड़ी का पटरा रखा जिसका पड़ोसी प्रशांत कल्लू से विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में लाठी व पत्थर चले जिसमें शायरा बानो, शकीला, अजमत, मो. हनीफ, सबा बानो घायल हो गए। अजमत की तहरीर पर पुलिस ने कल्लू, प्रशांत समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है।