राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, कठुआ, सांबा, ऊधमपुर और रियासी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं फिर बंद कर दी गई हैं। अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला किया है। बता दें कि शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी। यहां स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुलेंगे। स्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में निषेधाज्ञा लागू है।