सीडीओ गोंडा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
सावादसूत्र, बाराबंकी : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद सीओ फतेहपुर ने लोगों को समझाकर शांत कराया और जाम समाप्त कराया। वहीं मसौली में गोंडा सीडीओ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। वाहन में सीडीओ नहीं थे।
निंदूरा : कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा निंदूरा निवासी फुरकान (22) पुत्र सकील शनिवार दोपहर गांव के ही दोस्त रासिद (25) के साथ बाइक से लखनऊ जा रहे थे। कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित प्रेरणा महाविद्यालय के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राशिद गंभीर रुप से घायल हो गया। जिससे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर मार्ग जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर कुर्सी, घुंघटेर, बड्डूपुर व फतेहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक चले जाम के बाद पहुंचे सीओ रामनगर उमाशंकर सिंह ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, फरार चालक की तलाश चल रही है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के निंदूरा के पास हुई दुर्घटना के बाद रोते बिलखते मृतक के परिवारजन और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक ' जागरण
मसौली : गोंड़ा के सीडीओ आशीष कुमार की सरकारी गाड़ी मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहे के निकट शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक रमेशचंद्र गनर के साथ गोंड़ा से लखनऊ की ओर जा रहा था। हादसे के समय सीडीओ वाहन में मौजूद नहीं थे। मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बहराइच हाइवे पर एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे सीडीओ का वाहन पीछे से जा टरकाया। हादसे में को घायल नहीं हुए और ट्रक चालक फरार हो गया।