संवादसूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी) : शराब के नशे पर अपने पिता पर प्राणघातक हमला करने वाले पुत्र को छोटे भाई ने दौड़ा-दौड़ाकर कुदाल से काट डाला। मृतक का शव गांव के बाहर रास्ते पर पड़ा पाया गया। एएसपी, सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगावां निवासी मथुरा प्रसाद के पुत्र राम बिहारी (30) की शुक्रवार रात नृशंस हत्या कर दी गई। राम बिहारी का शव देर रात घर से दूर गांव के बाहर पड़ा मिला। राम बिहारी सऊदी अरब में काम करता था, लेकिन दो साल से वापस आकर यही रह रहा था और संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि राम बिहारी शराब के नशे में शुक्रवार रात पिता पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया था, जब वह घर के आंगन में चारपाई पर सो रहे थे। नशे के कारण हमला चारपाई पर हुआ जिससे चारपाई टूट गई और पिता बच गए। इसी बीच सभी एकत्र हो गए। छोटे भाई श्याम बिहारी से हाथापाई हुई। इसके बाद वह कमरे में चला गया। उसके कमरे में जाकर श्याम बिहारी कुदाल लेकर पहुंचा जहां दोनों भाइयों में काफी देर हाथापाई हुई। चोट लगने से राम बिहारी घर से निकल कर भागा । सौ मीटर दूर पीछाकर भाई ने राम बिहारी पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। एएसपी अशोक कुमार शर्मा, सीओ पवन गौतम और कोतवाल पीके झा ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के पिता ने अपने छोटे पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है