वादसूत्र, बिजुआ (लखीमपुर) : कस्बे में रविवार देर शाम एक युवक ने बड़े भाई की अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गया। अभी घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिजुआ कस्बे के निवासी देवेंद्र मिश्र उर्फ आरा (42) पुत्र सूरज प्रसाद मिश्र की रविवार देर शाम घर में ही उनके छोटे भाई जितेंद्र मिश्र ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घर में गोली चलते ही परिवारीजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिवार वालों ने देवेंद्र को लहूलुहान पड़ा देखा तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन देवेंद्र को बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद आरोपित जितेंद्र मिश्र भाग गया। देवेंद्र खेती करता था और जितेंद्र भी खेती करता है। दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ और हत्या का क्या कारण रहा, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।