जाब्यू, नई दिल्ली : एयर इंडिया शीघ्र ही लखनऊ से जेद्दा की सीधी उड़ान शुरू करने वाली है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक सीधी उड़ानें अक्टूबर में किसी समय शुरू होंगी। इसकी तारीख तय होनी बाकी है। लखनऊ-जेद्दा सीधी उड़ान शुरू होने से उत्तर प्रदेश से जेद्दा जाने वालों को पहले दिल्ली आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कम से कम तीन घंटे की बचत होगी। अभी लखनऊ से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली होकर जेद्दा जाती है। जहां यात्रियों को विमान बदलना पड़ता है। सीधी फ्लाइट दोपहर दो-ढाई बजे के आसपास लखनऊ से उड़ेगी और 5.50 घंटे की उड़ान के बाद जेद्दा पहुंचेगी।
लखनऊ से जेद्दा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया