कांवड़ पथ पर हर-हर, बम-बम, आज करेंगे जलाभिषेक

बाराबंकी : सावन के पहले सोमवार को लेकर जिलेभर के शिवमंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाभारतकालीन लोधेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए सुदूरक्षेत्रों से आने वाले कांवड़िए और शिवभक्तों के जत्थे रविवार की शाम को ही काफी संख्या में पहुंच गए हैं। सोमवार को यहां करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की संभावना है। सुरक्षा के लिए यहां काफी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है और बैरीके¨डग लगाई गई है।


रामनगर क्षेत्र के लोधौरा स्थित लोधेश्वर महादेव के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की काफी संख्या में आवक के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के निर्देशन में व्यवस्थाओं की अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता के अध्यक्षता में महादेवा ऑडिटोरियम में समीक्षा की गई। इसमें पुलिस कर्मियों को निष्ठापूर्वक जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दिए गए।


चार जोन व आठ सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र: एएसपी उत्तरी ने बताया कि मेला क्षेत्र को बताया कि चार जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है। इनमें अलग-अलग सीओ को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए 12 थाना प्रभारी, 10 निरीक्षक, 69 उपनिरीक्षक, पांच महिला उपनिरीक्षक, 41 हेड कांस्टेबल, 148 पुरुष, 88 महिला आरक्षी तथा 157 होमगार्ड, एक प्लाटून पीएसी तथा जल पीएसी तथा स्थानीय एलआईयू सीसी कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे बैरिके¨डग पर ध्यान रखें। कहीं भीड़ होने न दें। अभरन सरोवर की ओर सुरक्षा चौकसी कड़ी की जाए। मेले के चारों ओर पार्किंग पर ही वाहनों को ठहराया जाए।


कांवड़ियों का पहला जत्था महादेवा रवाना


फतेहपुर : सावन माह शुरू होते ही कांवड़ियों का भोलेनाथ की नगरी महादेवा तक की पैदल यात्र शुरू हो गई। रविवार को सैकड़ों की संख्या में केसरिया वस्त्रधारी कांवड़ियों के जत्थे को ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा ने भगौलीतीर्थ स्थित बाबा प्रसन्ननाथ मंदिर से महादेवा के लिए रवाना किया।


महंत अभय पुरी ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। यह जत्था सूरतगंज होते हुए रामनगर स्थित महादेवा पहुंचेगा जहां भगवान शिव का सोमवार को जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। अश्विनी वर्मा, अशोक जायसवाल, सरोज वर्मा, कौशल सिंह, अशोक वर्मा, पंकज वर्मा, अजय शर्मा, लालजी वर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र