छात्र को अगवा कर शिक्षक कर रहा था यौन शोषण

वादसूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी) : अपहृत छात्र को पुलिस ने अयोध्या जिले से तलाश निकाला है। छात्र शिक्षक के चंगुल में फंसी हुई थी। अपहरण के बाद शिक्षक उसका यौन शोषण कर रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है शिक्षक को जेल भेज दिया और छात्र को उसके परिवारजन को सौंप दिया है।


बुधवार को थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन मंगलवार की दोपहर घर पर अकेली थी। उसी समय व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। आरोप था कि सोमवार की रात 12 बजे एक मोबाइल नंबर से छात्र से बात हुई थी। शक के आधार पर पीड़ित ने छात्र के अपहरण की तहरीर पुलिस को दी थी जिसमें गांव के ही निवासी पर आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित पर ही मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर राजकीय विद्यालय के शिक्षक की तलाश शुरू कर दी।


अपहृत छात्र ने इसी वर्ष राजकीय विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। शक के आधार पर परिवारजन ने पुलिस को एक शिक्षक का नंबर दिया। यह नंबर विद्यालय के एक शिक्षक का निकला। शुक्रवार को उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्र ने अपहृत छात्र को उसके सहेली अयोध्या जिले के थाना पटरंगा क्षेत्र से बरामद किया है। छात्र ने पुलिस को बताया कि विद्यालय के शिक्षक ने सहेली से मिलने का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया था। उसके बाद उसका यौन शोषण कर रहा था। बाद में सहेली के यहां लाकर छोड़ दिया था, बताया कुछ दिन यहीं पर रही। प्रभारी निरीक्षक पीके झा का कहना है कि मामले में छात्र ने शिक्षक के खिलाफ बयान दिया है।


 


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र