बिहार की किशोरी का बंधक बनाकर दुष्कर्म, मुकदमा

संवादसूत्र, नईसड़क (बाराबंकी) : बिहार की किशोरी से विवाह कर उसे बंधक बनाने और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, पर अभी आरोपित पकड़ से दूर है। ।


करीब एक माह पहले बिहार की 16 वर्षीय किशोरी अपनी परिचित महिला के साथ असंदरा थाना क्षेत्र के नई सड़क कस्बा आई थी। उस महिला को जानने वाला एक व्यक्ति किशोरी को अपने घर ले गया। बिहार की रहने वाली किशोरी का आरोप है कि घर ले जाकर युवक ने मंदिर में उससे शादी कर ली और अपने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह युवक के चंगुल से निकल भागी और पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती सुनाई। पुलिस ने प्युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष असंदरा उदय राज निषाद का कहना है कि मुकदमा दर्ज है, आरोपित की तलाश चल रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया फिर बाद में उसे छोड़ दिया है