जासं, कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस नेताओं के बाद अब बंगाल में भाजपा नेताओं पर भी कट मनी (कमिशन) लेने का आरोप लगा है। बंगाल में भाजपा नेताओं के पास स्थानीय नेताओं की शिकायत आई हैं, जिस पर उनके खिलाफ सदस्यता फॉर्म के लिए 500 से 1200 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। पार्टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है। गौरतलब है कि प्रदेश में सदस्यता अभियान के तहत भाजपा फॉर्म मुफ्त में बंटवा रही है। भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) सुब्रत चट्टोपाध्याय ने भी आरोपों की शिकायत मिलने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी जांच कर रही है। आरोप है कि पूर्व बर्धमान जिले के खंडघोष विधानसभा क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष 500 से 1200 रुपये में सदस्यता फॉर्म बेच रहे हैं। खंडघोष में स्थानीय भाजपा नेताओं ने राज्य नेतृत्व के सामने मामले को उठाया। भाजपा ने बंगाल में छह जुलाई से 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया है।
अब बंगाल में भाजपा नेताओं पर कट मनी लेने का आरोप