आठ वर्षीय बच्ची से इमाम ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

जासं, बरेली : मस्जिद के इमाम ने आठ वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकतें की। इसके बाद उसे धमका कर घर भेज दिया। डरी-सहमी बच्ची दो दिन तक घर में सिसकती रही। परिजनों ने उससे वजह जानी तो भड़क उठे। इमाम को तलाशने गए मगर वह नहीं मिला। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में उसे रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।


नवाबंगज क्षेत्र की एक मस्जिद में आठ वर्षीय बच्ची अरबी पढ़ने जाती थी। रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगला गणोश निवासी मुनीर अहमद मस्जिद में इमाम है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बच्ची मस्जिद में नियाज कराने पहुंची। आरोप है कि उसे अकेला देख इमाम मुनीर अहमद ने छेड़छाड़ की। बच्ची को हरकतें अजीब लगीं तो बचकर भागने लगी, मगर इमाम ने उसे दबोच लिया। अश्लील हरकतें की। इसके बाद धमकी देकर वापस भेज दिया।


अगले दिन परिजनों से उससे अरबी पढ़ने के लिए जाने को कहा तो वह जोर-जोर से रोने लगी। परिजनों को कुछ समझ नहीं आया और उसे चुप करा दिया। पूरे दिन उसने किसी से बात नहीं की। वह अकेले कमरे में कभी गुमसुम बैठती तो कभी सिसकती। परिवार वालों की निगाह पड़ती तो टाल-मटोल कर कुछ नहीं बोलती। रविवार को पिता को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने सख्त लहजे में पूछा। तब बच्ची ने पूरा वाकया सुनाया। थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। सोमवार सुबह को पुलिस ने आरोपित इमाम मुनीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।नियाज में शामिल होने गई थी, दहशत में दो दिन सिसकती रही


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र