108 निजी आइटीआइ के बंद होने की होगी जांच July 21, 2019 • बाराबंकी टाइम्स राज्य ब्यूरो, लखनऊ : कौशल विकास को बढ़ावा दिए जाने की तमाम योजनाओं के बीच उत्तर प्रदेश में 108 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) क्यों बंद हो गए, इसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। जांच में इन आइटीआइ के बंद होने के कारणों की पड़ताल होगी। उन्होंने सभी आइटीआइ में विद्यार्थियों व शिक्षकों की बायोमेटिक उपस्थिति दर्ज करने और इसे आधार से लिंक करने के भी निर्देश दिए, ताकि प्रशिक्षण में गड़बड़ी न हो सके। सीएम शनिवार को लोक भवन में कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के केंद्र व राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार हासिल हो इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाए। केंद्र सरकार ने हर घर में नल से जल की योजना बनाई है। ऐसे में आगे तमाम कुशल प्लंबर की जरूरत पड़ेगी। बुनियादी सुविधाओं पर जोर के चलते राजमिस्त्री की मांग बढ़ी है। विकास खंडों में युवाओं के कौशल विकास की प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए और कौशल विकास के पाठ्यक्रम में इन ट्रेड को शामिल किया जाए। इससे करीब तीन लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। बैठक में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने केंद्र सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। बैठक में सूबे के विभागीय मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद रहे। 121 चीनी मिलों में मिलेगा रोजगार : सीएम ने 121 चीनी मिलों में युवाओं को रोजगार देने के निर्देश दिए। इन मिलों में युवा नौकरी हासिल कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। विश्व कौशल प्रतियोगिता में जाएगा प्रतिनिधिमंडल : सीएम ने 22 अगस्त से 28 अगस्त तक रूस के कजान में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में सूबे के चार युवाओं के चयनित होने पर खुशी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी जाए जो विश्व स्तर पर हो रहे अच्छे कार्यो को यहां लागू करवाए। केंद्र सरकार से हर संभव मदद दिलाने का केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दिलाया भरोसा '>>सभी आइटीआइ में बायोमेटिक उपस्थिति अनिवार्य हो : मुख्यमंत्री '>>स्थानीय जरूरत के अनुसार तय होगा पाठ्यक्रम सीएम ने ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर उठाए सवाल यूपी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर सीएम ने चिंता जताते हुए ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के औचित्य पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आइटीआइ में इस ट्रेड को विकसित किया जाए। ताकि ज्यादा प्रशिक्षित ड्राइवर मिल सकें।

संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी) : नगर पंचायत में 24 दिन बाद भी ईओ तैनाती नहीं हो सकी है, जिससे विकास कार्य प्रभावित है। मृत्यु प्रमाण पत्र पाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। नगर में 11 वार्ड हैं। तबादला होने के बाद 28 जून से अब तक किसी ईओ की तैनाती नहीं हो सकी है। नगर पंचायत का कार्यालय बिना ईओ के नहीं चल पा रहा है। जिला प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे नगर पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित है। चेयरमैन मुमताज बेगम का कहना है कि हमने ईओ के लिए जिले से लेकर प्रदेश के अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई ईओ को नहीं भेजा गया। चेयरमैन ने जिलाधिकारी से ईओ की तैनाती की मांग की है।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र