संवादसूत्र, बाराबंकी : वाट्सएप निगरानी में 103 शिक्षक बुधवार को स्कूल नहीं पहुंचे, अधिकांश शिक्षक सेल्फी के बाद घर चले गए। अब मुख्य विकास अधिकारी ने वेतन काटने का आदेश दिया है। वहीं मंगलवार को गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी हुआ है।
जिले में 3056 परिषदीय विद्यालय हैं। बाराबंकी राजधानी के सबसे निकट होने के कारण यहां नेता, अधिकारी और प्रभावशील घरानों से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे थे। उपस्थिति भी कागजी थी, इसको लेकर सीडीओ मेधा रूपम ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वाट्सएप निगरानी मॉनीटरिंग शुरू की। हर रोज डीआरडीए में बने मॉनीटरिंग सेल में सेल्फी मंगवाकर निगरानी की जा रही है। बुधवार को सेल प्रभारी विष्णु कुमार वाजपेई ने उपस्थिति दर्ज की तो 103 शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे हैं। वहीं मंगलवार को 107 अध्यापक विद्यालय नहीं गए थे। दो दिनों में 210 गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने काटने का निर्देश दिया है।
चुनाव रविवार को : सूरतगंज : जागृति इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव 21 जुलाई को होगा। यह जानकारी महादेव वर्मा ने दी।