बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाकियू का प्रदर्शन

वादसूत्र, बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पहले नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर पर भाकियू कार्यकर्ता एकत्र हुए। वहां से जुलूस के रूप में शहर के अंदर से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।


ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत नियामक आयोग की प्रस्तावित बढ़ी दरों को स्वीकृति न दी जाएगी। गैर पंजीकृत किसानों को भी 31 जुलाई तक दी जाने वाली छूट में शामिल किया जाए। गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किए जाने के साथ ही गन्ना आयुक्त को ब्याज माफ करने वाली शक्तियों को समाप्त किया जाए। निजी नलकूपों के बिजली कनेक्शन के लिए 300 के स्थान पर 190 मीटर कर दी गई। इससे किसानों पर अत्यधिक भार पड़ रहा है।


आलू का समर्थन मूल्य 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने, पशुपालक किसानों को भी क्रेडिट कार्ड वितरित करने, पशुओं से किसानों की जमीन को बचाने, पुराने ट्रैक्टरों के संचालन को बहाल करने, किसानों को पेंशन, किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने आदि मांगें शामिल है।


ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, तहसील नवाबगंज अध्यक्ष राम सेवक रावत, सतीश वर्मा आदि शामिल रहे। हैदरगढ़ तहसील में नायब तहसीलदार अजय यादव को भाकियू तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरीराम ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।



 


सरकार द्वारा प्रस्तावित बढ़ी बिजली दर के विरोध में रैली निकालकर डीएम कार्यालय का घेराव करने जाते व प्रदर्शन करते भाकियू कार्यकर्ता 'जागरण



Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र