सू, फतेहपुर (बाराबंकी): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साढ़ेमऊ के पास शारदा सहायक नहर में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार को झाड़ियों में फंसा मिला। शव की शिनाख्त सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर के निबौरी ग्राम निवासी हंसराज के रूप में हुई। मृतक के भाई मधुराम ने पुलिस को बताया कि हंसराज 20 मई को घर से बाइक से निकला था। तबसे उसका पता लगाया जा रहा था। बाइक लहरपुर थाना क्षेत्र में शारदा नहर के पास खड़ी मिली थी। एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।
युवक का शव मिला हत्या का आरोप