विवादित भूमि पर निर्माण व् क़ब्ज़े को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने दोनों पक्षो के 6 लोगो का शांति भंग की आशंका में किया चालान

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के एक गांव में विवादित भूमि पर क़ब्ज़ा व् निर्माण को लेकर दो पक्ष भिड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों पक्ष के 6 लोगो का चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सरायं हामिद गांव में एक पक्ष के मुनीर आदि विवादित भूमि पर खम्भा बनवाने के लिए नींव खुदवा रहे थे जिसका दूसरे पक्ष के झुग्गीलाल आदि विरोध कर रहे थे।मामला दो समुदायों के बीच का होने की वजह से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलह समझौता कराके निपटाने का प्रयास किया।परन्तु जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने एक पक्ष के चार व् दुसरे पक्ष के दो लोगो का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्राम सरायं हामिद में विवादित भूमि पर निर्माण व् कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे मामला दो समुदाय के बीच का होने की वजह से शांति व्यवस्था की दृष्टि से एक पक्ष के शाबान अहमद,मुनीर,इरफ़ान अली व् मुस्तकीम तथा दूसरे पक्ष के झुग्गीलाल व् अमरजीत को ग्रिफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मियों को मौके पर भेज कर सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी तबतक किसी पक्ष को विवादित भूमि पर निर्माण की अनुमति नहीं दी जायेगी।