भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के बैनामा का पुरवा गांव में मंगलवार की शाम पांच वर्षीय बालिका के रहस्य मय परिस्थितियों में गायब हो जाने से घर मे कोहराम मच गया।बालिका के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बैनामा का पुरवा मजरे रौजागांव के निवासी जयराम प्रजापति ने कोतवाली रूदौली में अपनी पांच वर्षीय पुत्री सौम्या के मंगलवार की शाम गायब हो जाने की सूचना दी है।तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे उनकी पुत्री सौम्या घर से बगैर बताए कही चली गई है।काफी खोजबीन के बाद भी कही उसका पता नही चल पाया।पुलिस ने पिता की तहरीर पर कोतवाली में अपराध संख्या 167/19 धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह को सुपुर्द की है।चौकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने बताया कि बालिका की खोजबीन की जा रही है।
रहस्यमय ढंग से 5 वर्षीय बालिका ग़ायब,प्राथमिकी दर्ज