फैला खसरा,13 बीमार

संवादसूत्र, कोठी (बाराबंकी): सिद्धौर ब्लॉक की अलग-अलग दो ग्राम पंचायतों में चिकन पॉक्स की चपेट में आने से 13 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों को दवा वितरित कर बचाव के उपाय बताए।


सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीरापुर में तीन दिनों से चिकन पॉक्स की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से बीमार थे। इसकी सूचना ग्राम प्रधान आरती देवी ने स्वास्थ्य विभाग को दी। शुक्रवार को सीएचसी कोठी के चिकित्सक डॉ. अखिलेश चौधरी, वार्ड ब्वाय मोहम्मद जीशान की टीम ने पहुंचकर रूपा देवी (16), सुभाष (आठ) रेखा (13) चंदन (तीन) अंशिका (छह) वर्ष की जांच कर दवाएं वितरित कीं और बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में आठ लोग चिकन पॉक्स की चपेट में आने से गंभीर रूप से बीमार थे। शुक्रवार को ही डॉ. विकास यादव की टीम ने पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार लोगों को जांच कर दवाएं वितरित कीं और बचाव की जानकारी दी। चिकित्सा प्रभारी सिद्धौर डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम मीरापुर ग्राम प्रधान आरती देवी तथा पहाड़ापुर में तैनात आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव में चिकन पॉक्स होने की सूचना दी गई थी। जिस पर शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर गांव में दवाएं वितरित कराई गईं।



मीरापुर में पांच और पहाड़पुर में आठ मरीज मिले, बांटीं दवाइयां