भेलसर(अयोध्या)हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रईस-ए-उड़ीसा हुज़ूर मुजाहिद-ए-मिल्लत व कर्बला हज़रत इमाम हुसैन अलै0 का दो दिवसीय 45 वां उर्से मुबारक का आयोजन किया गया है जो ग्राम बरकत अली का पुरवा मजरे सैदपुर में 13 व 14 मई को दिन सोमवार व मंगलवार को बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।इस उर्स में उनके अकीदत मंद व ज़ायरीन देश के कोने कोने से तशरीफ़ लाते हैं।इस उर्स पाक की जानकारी देते हुए दरगाह शरीफ़ के सज्जादा नशीन व खलीफा रईस-ए-उड़ीसा सय्यद मोo हुसैन अशरफ उर्फ हाजी बाबा ने बताया कि 13 मई मंगलवार को रात भर क़ुरआन व सुन्नत की रौशनी में तक़रीरी प्रोग्राम का आयोजन होगा इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को ग़ुस्ल शरीफ़ के बाद एक जुलूसे हुसैनी निकाला जाएगा जिसका कर्बला में समापन होगा।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट 13 व 14 मई को दो दिवसीय उर्स का आयोजन