भेलसर(अयोध्या)विधुत उपकेन्द्र रुदौली के सामने मोबाइल की दूकान से शुक्रवार की शाम दूकान मालिक के लापता होने की सुचना कोतवाली में लापता युवक के भाई ने दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के ममरेज गाँव निवासी सतगुरु यादव की मोबाइल की दूकान विधुत उपकेन्द्र रुदौली के सामने है।बीती शाम सात बजे एक फोन आने पर सतगुरु दुकान खुली छोड़कर चले गए।रात आठ बजे बड़े भाई राम चंद्र यादव दूकान पहुचे तो दूकान खुली मिली।भाई राम चंद्र यादव ने बताया की सतगुरु के लापता होने की तहरीर कोतवाली में दी है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की गुमशुदगी दर्ज की गयी है।वहीँ खबर लिखते लिखते ज्ञात हुआ है कि लापता सतगुरु जौनपुर में मिल गया है।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट दुकान स्वामी लापता,गुमशुदगी दर्ज