आर्थिक जनगड़ना (EC) प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन के सम्बंध में-
आप सभी को अवगत कराया जाता है कि कल दिनांक 11 मई 2019 ब्लाक फतेहपुर, निंदूरा, देवा एवं सूरतगंज सीएससी केन्द्र संचालको के लिए आर्थिक जनगणना प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है, जिन लोगों ने आर्थिक जनगणना में सुपरवाइजर का रजिस्ट्रेशन किया है, उन्ही लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है, प्रशिक्षण उपरान्त साथ में परीक्षा भी दिलाई जायेगी इसलिए आप सभी लोग लैपटॉप व इन्टरनेट डिवाइस के साथ कार्यशाला में आना अनिवार्य है, आधार एवं पैन कार्ड की मूल प्रति लेके आना है, तथा जिन लोगों ने अभी तक सुपरवाइजर का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या फिर कोई समस्या है तो वह लोग भी आ सकते है,
स्थान- लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल महाविद्यालय निकट रेलवे क्रॉसिंग देवा रोड फतेहपुर जनपद बाराबंकी
समय- 12 बजे से 05 बजे तक नोट-जिन लोगो को HDFC में चालू खाता (जीरो बैलेंस) खुलवाना हो तो आवश्यक दस्तावेज साथ में लेकर आयें -1-आज ही कि तिथि में ई-आधार (रेगुलर) डाउनलोड करके लाना है, इसकी A4 साधारण पेपर पर कलर कॉपी लानी होगी
2-पैन कार्ड की कलर फोटो कॉपी A4 साधारण पेपर पर लानी होगीओरिजिनल आधार एवं ओरिजिनल पैन कार्ड की कॉपी व दोनों का एक सेट ब्लैक एंड वाइट कॉपी भी साथ में VLE को स्वयं आना होगा विशेष जानकारी व सहयोग के लिये अपने सीएससी टीम बाराबंकी से सम्पर्क करें।
दिनेश कुमार वर्मा (सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) – मोबाइल न० – 9450111612
आर्थिक जनगड़ना (EC) प्रशिक्षण कार्यशाला फतेहपुर बाराबंकी